उत्तराखंड में वैक्सीन को लेकर तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होने जा रहा है, इस ट्रायल को 1 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश में तीसरे चरण के ट्रायल के तहत बीमार लोगों और बुजुर्गों को वैक्सीन देने की तैयारी की जाएगी। इस तरह अब उत्तराखंड में बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार व्यक्तियों को वैक्सीन देने पर काम शुरू कर दिया गया है और 1 मार्च से शुरू हो रहे ट्रायल के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा जिसके बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइन के लिए आज से मार्च महीने में ही बुजुर्गों जो कि 60 साल से अधिक के होंगे इन सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले राज्य में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई गई थी। लिहाजा अब राज्य के सभी बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों जो कि बीमार हैं उन सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार रहना चाहिए। वैसे 7 मार्च से वैक्सीन दी जानी शुरू की जाएगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सीएम के बीच हुए ये अहम बात -*
उत्तराखंड में नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सीएम के बीच हुए ये अहम बात