उत्तराखंड शासन में नर्सिंग भर्ती से पहले भर्ती में धांधली से जुड़े वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए इस मामले में जांच के निर्देश दे दिए हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप का शासन द्वारा संज्ञान लिया गया है। पुलिस को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता की पुष्टि कर प्रकरण की जांच करने तथा उक्त जांच में उत्कोच संबंधी तथ्य के प्रमाणित होने पर दोषियों के विरूद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उप सचिव मुकेश कुमार राय द्वारा थानाध्यक्ष, कोतवाली देहरादून को पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है।
*हिलखंड*
*आईएफएस अधिकारियों पर शोषण के मामले में जांच, शासन से बढ़ सकती हैं मुश्किलें -*
आईएफएस अधिकारियों पर शोषण के मामले में जांच, शासन से बढ़ सकती हैं मुश्किलें