उत्तराखंड शासन में अपर सचिव पंचायती राज ओमकार सिंह ने खुद को धमकी मिलने और इसके चलते मानसिक रूप से परेशान होने की शिकायत अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को लिखकर दी है। अपर सचिव ने आरोप लगाया है कि उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वान की तरफ से कार्यालय में धरना देने की धमकी दी गई है और इसके बाद से ही वह और उनके परिवार डरा हुआ है। अपर सचिव ने राधा रतूड़ी को पत्र में उक्त फोन नंबर की भी जानकारी देते हुए इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। खास बात यह है कि इस दौरान इस पत्र में उत्तरकाशी में एक अधिकारी को पंचायत निदेशालय में संबद्ध किए जाने और एक एजेंसी द्वारा रिक्त पद के सापेक्ष किसी का नाम निदेशालय को भेजे जाने का भी जिक्र किया है और इन दोनों ही कार्यों में उनका सीधा हस्तक्षेप नहीं होने की भी बात लिखी गई है।
उधर सचिवालय संघ ने भी इस पत्र के सामने आने के बाद मोर्चा खोल लिया है दीपक जोशी ने तो अब इस पूरे मामले में 28 जुलाई को पुलिस महानिदेशक से मिलने की बात कही है और संबंधित जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने की भी बात कही है।