आखिरकार कोटद्वार मेडिकल कॉलेज पर जीती जंग, मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद निकला हल

पिछले कई घंटों से मीडिया की नजरों से दूर हरक सिंह रावत आखिरकार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले इस दौरान उमेश शर्मा काऊ मदन कौशिक धन सिंह रावत भी मौजूद रहे काफी देर हुई इस बातचीत के बाद उमेश शर्मा काऊ मदन कौशिक और धन सिंह रावत एक निश्चित सहमति बनाने के बाद चले गए जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री हरक सिंह रावत ने डिनर एक साथ लिया, और इस दौरान भी आगामी राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा की खास बात यह है कि जो मान हरक सिंह रावत कर रहे थे उनको मान लिया गया है फिलहाल 25 करोड़ दिए जाने की सहमति बन गई है इस तरह हरक सिंह रावत 5 करोड़ की रकम को 25 करोड़ कराने में कामयाब रहे।

जानकार बताते हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत करने के बाद और उन से आश्वासन मिलने के बाद हरक सिंह रावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे थे। आज एक बार फिर हरक सिंह रावत की मुलाकात जेपी नड्डा से होने जा रही है और इसमें भी तमाम बातों को लेकर भी चर्चा करने वाले हैं।

इस तरह पुराने सभी कयासों पर विराम लग गया है इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि वह बेहद दुखी थे कि पिछले 4 साल से अपने क्षेत्र के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं बनवा पा रहे हैं और इसीलिए वे किसी से मिलना नहीं चाहते थे लेकिन अब पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री की तरफ से आश्वासन दे दिया गया है और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके छोटे भाई हैं उनका आशीर्वाद हमेशा अपने छोटे भाई के साथ हैं।

LEAVE A REPLY