अनुकृति को मिला त्रिवेंद्र सिंह का साथ, हरक सिंह की बहू अनुकृति के लिए टिकट मांगने को बताया सही

उत्तराखंड में भाजपा के अंदर एक तरफ जहां टिकट को लेकर रस्साकशी जारी है, तो दूसरी तरफ हरक सिंह रावत को लेकर चर्चाएं हैं कि वह अपनी बहू अनुकृति गुसाईं रावत के लिए भी टिकट मांग रहे हैं…ऐसे में इस मामले को लेकर जहां भाजपा के कुछ विधायकों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनुकृति गुसाईं रावत के लिए टिकट मांगे जाने को सही करार दे दिया है। आपको बता दें कि अनुकृति एक मॉडल होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं और लगातार अपने एनजीओ के जरिए लोगों के लिए काम करती रही है।

लैंसडाउन विधानसभा में काफी लंबे समय से काम करती रही हैं अनुकृति और इस दौरान उन्होंने अपने एनजीओ के जरिए कई महिलाओं को स्वरोजगार के साथ जोड़ा है यही नहीं इस क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर भी सरकार के सामने अनुकृति दस्तक देती रही है ऐसे में उनकी इस क्षेत्र में लोकप्रियता को देखते हुए भी लगातार उनका नाम विधानसभा चुनाव में दावेदार के रूप में लिया जाता रहा है, हालांकि इस मामले में लैंसडाउन के भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत विरोध करते रहे हैं, यह होना लाजमी भी है क्योंकि यदि अनुकृति गुसाईं रावत को भाजपा मौका देती है तो ऐसे में दिलीप सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY