टिहरी जिले की देवप्रयाग विधानसभा सीट पर तमाम प्रत्याशी चुनाव प्रचार के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस सीट पर पहले से त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है। दरअसल इस सीट पर दो बड़े चेहरे भी चुनाव लड़ रहे हैं उधर भाजपा से युवा चेहरे के रूप में विनोद कंडारी चुनाव मैदान में है। आप बता दें कि 2017 की भारी मोदी लहर में भाजपा के टिकट से विनोद कंडारी विधायक बने थे और फिलहाल विधायक जी मोदी और भाजपा के नाम पर लोगों से एक बार फिर उन्हें विधायक बनाने की मांग कर रहे हैं, दूसरी तरफ इस सीट पर राज्य आंदोलनकारी और यूकेडी के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट भी पुरजोर तरीके से मैदान में हैं। तीसरे चेहरे के रूप में मंत्री प्रसाद नैथानी है जो इस सीट से जीत कर सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
वैसे तो इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है लेकिन क्षेत्रीय समीकरणों और माहौल को देखकर लगता है कि यहां मुकाबला दिवाकर भट्ट और मंत्री प्रसाद नैथानी के बीच ही है। बहरहाल यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे कि क्या रिजल्ट होंगे लेकिन यह खबर उस वीडियो को लेकर है जो न केवल देवप्रयाग विधानसभा बल्कि प्रदेश भर में खूब वायरल हो रहा है दरअसल भाजपा के देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी को लोग खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल विनोद कंडारी लोगों से वोट मांगने के लिए क्षेत्र में जा रहे हैं जहां वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति विनोद कंडारी को जमकर खरी खोटी सुना रहा है इस व्यक्ति की मानें तो कोरोना के दौरान विधायक क्षेत्र में नहीं आए और जिस तरह से चुनाव में वह 10 गाड़ियों के साथ घूम रहे हैं यदि वे कोरोना काल में भी ऐसे ही घूमते तो उन्हें आज लोगों के चक्कर नही काटने पड़ते। इस वीडियो में कुछ इसी तरह की बातें कहते हुए लोग उन्हें वहां से खदेड़ रहे हैं और विधायक जी पूरी बात सुने बिना यहां से अपने समर्थकों के साथ जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।