देहरादून जनसभा के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए अरविंद केजरीवाल, संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट होने की दी सलाह

एक दिन पहले ही देहरादून के परेड ग्राउंड से जनसभा को संबोधित करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पाए पाए गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि उन्हें सामान्य लक्षण है जिसको लेकर टेस्ट कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह खबर उत्तराखंड के लिए इसलिए खास है क्योंकि 1 दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड में आकर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं इस दौरान कई लोग अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए हैं उनके एयरपोर्ट से देहरादून तक आने और बीजापुर गेस्ट हाउस में रुकने तक भी कई लोग उनके संपर्क में आए। जाहिर है कि अरविंद केजरीवाल के इस देहरादून दौरे के चलते प्रदेश के कई लोग भी कोविड की चपेट में आ सकते हैं ऐसे में जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी के कई नेता आइसोलेट हो गए हैं वही कर्नल कोठियाल ने अपना कोरोना टेस्ट भी करवा लिया है।

देशभर में ओमिक्रोन के खतरे के चलते यह खबर और भी चेतावनी देने वाली है दरअसल सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली में ही है और ऐसे में अरविंद केजरीवाल और उनके साथ दिल्ली से आए कई लोगों के उत्तराखंड के लोगों के संपर्क में आने के चलते अब एहतियात बरतने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY