उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच एक नई मुसीबत सामने आई है, दरअसल प्रदेश में आने वाले कुल 224 यात्री प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम की नजरों से ओझल हो गए हैं यानी उनके रिकॉर्ड के हिसाब से वह लापता है आप बता दें कि प्रदेश में आने वाले यात्रियों की पूरी निगरानी की जाती है ताकि कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट को लेकर यात्रियों को ट्रैक किया जा सके लेकिन अब सामने आया है कि कई यात्रियों ने अपने नंबर गलत दिए हैं तो कई यात्री अपना फोन ऑफ कर गए हैं। इस स्थिति से प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग परेशान हो गया है यही नहीं अब पुलिस की मदद भी ली जा रही है ताकि ऐसे यात्रियों को ढूंढा जा सके राज्य में 632 से ज्यादा यात्री आए हैं जिसमें से 224 यात्री रिकॉर्ड के लिहाज से लापता है।