मंगलवार को 259 लोगों में मिला कोराना, उत्तराखंड में 70 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जमकर बरप रहा है.. यहां मंगलवार को 259 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है… जबकि राज्य में अब तक 70 लोगों की मौत भी हो चुकी है.. यानी प्रदेश के 70 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक मर चुके हैं। राज्य में अब तक 6587 लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है।  जिसमें से 3720 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं।

आज सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर में मरीज सामने आए जिले में कुल 108 नए संक्रमित कोरोना मरीज मिले.. हरिद्वार जिले में 42 कोरोना के मरीज मिले जबकि देहरादून में 33 मरीजों में कोरोना पाया गया। नैनीताल जिले में 45 कोरोना के मरीज मिले टिहरी में 13, अल्मोड़ा में 10 कोरोना मरीज मिले।

 

 

LEAVE A REPLY