बड़ी खबर-निदेशालय में अधिकारियों की करवाई कसरत, सरकारी दस्तावेज हुए लापता, अब पुलिस लगाएगी मास्टरमाइंड का पता

उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं दरअसल निदेशालय से नर्सिंग ट्यूटरों की सेवा पुस्तिका लापता हो गई है, चौंकाने वाली बात यह है कि निदेशालय स्तर पर खोजबीन और गायब फाइलों का पता लगाने के लिए की गई हर कोशिश नाकामयाब रही है। लिहाजा अब मजबूरन निदेशालय को पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है इस संदर्भ में संयुक्त निदेशक एचके बंधु ने गायब फाइलों के संदर्भ में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी और बीडी पांडे स्कूल ऑफ नर्सिंग नैनीताल से भेजी गई पांच नर्सिंग ट्यूटरों की सेवा पुस्तिका निदेशालय से कहीं गायब हो गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि खोजबीन के बाद यह पता चला कि यह पुस्तिका चिकित्सा सेवा निदेशालय में रिसीव की गई थी लेकिन इसके बाद जब इन्हें नर्सिंग अनुभाग भेजा गया तो इसकी लोकेशन ही मिलना मुश्किल हो गया। बताया गया है कि अनिता अधिकारी, ममता जोशी, अंजू, राधा और आन्हा की सेवा पुस्तिका ना मिलता देख पुलिस को इस संदर्भ में सूचित किया गया, हालांकि चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से अब उनकी सेवा पुस्तिका से जुड़ी कॉपी को एकत्रित किया जा रहा है।

वैसे तो इन फाइलों के गायब होने के पीछे अलग-अलग कई वजह मानी जा रही है लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि अधिकारियों की परेशानी बढ़ाने के लिए कुछ कर्मचारियों की तरफ से ऐसा किया जाना भी संभव है हालांकि यह सब पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन इतना तय है कि जिस भी कर्मचारी की तरफ से यह शरारत की गई है उसको इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

 

LEAVE A REPLY