भाजपा के द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.. विधायक के खिलाफ महिला से दुराचार धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। खास बात यह है कि विधायक की पत्नी के खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि 24 घंटे पहले ही एसीजेएम 5 की कोर्ट ने शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर विधायक और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे। पुलिस ने मामले में रात करीब 11:30 पर विधायक और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल इससे पहले विधायक की पत्नी ने शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग के आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।
भाजपा के द्वाराहाट से विधायक की मुश्किलें अब इस मुकदमे के बाद बढ़नी तय है एक तरफ विधायक कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ सामाजिक रुप से क्षेत्र में भी उनको इसका नुकसान होना तय है। हालांकि अब देखना यह होगा कि भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद महेश नेगी के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है। शिकायतकर्ता महिला की तरफ से आरोप लगाए गए हैं कि विधायक महेश नेगी ने न केवल उसके साथ दुराचार किया है बल्कि उसे जान से मारने की धमकी देकर मामले को दबाने की भी कोशिश की है।
उत्तराखंड में आज 18 कोरोना मरीजों की मौत-अब मरने वालों का भी बढ़ रहा आंकड़ा-पढ़िये पूरी डिटेल