युवाओं के लिए खुशखबरी, निकालने वाली है 7000 पदों पर सरकारी नौकरी

उत्तराखंड में 7000 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए जल्द ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कैलेंडर जारी करने जा रहा है, राज्य में 23 भर्तियों को लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाना है जो कि समूह ग की होंगी। खास बात यह है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद यह तय किया गया कि इन परीक्षाओं को लेकर अगले एक हफ्ते में कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा इतना ही नहीं अगले कुछ दिनों में कुछ भर्तियों के लिए विज्ञापन भी जारी किया जाएगा। साफ है कि प्रदेश में अब जल्द ही बड़ी संख्या में समूह ग के पदों के लिए भर्ती निकलने जा रही है।

युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है क्योंकि पिछले दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामला सामने आने के बाद तमाम परीक्षाओं पर संशय था, लेकिन सरकार ने इन भर्तियों को यूकेएसएसएससी से हटाकर लोक सेवा आयोग द्वारा यह भर दिया कराने की इजाजत दी थी जिसके बाद करीब 23 भर्तियों को लोक सेवा आयोग द्वारा करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY