उत्तराखंड में नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री सैन्यधाम में लें शपथ-सीएम त्रिवेंद्र सिंह, प्रदेश के हर गांव से शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी पहुंचे सैन्यधाम

उत्तराखंड में सैन्यधाम के शिलान्यास के साथ ही सैन्य बाहुल्य प्रदेश का सपना पूरा हुआ है… काफी लंबे समय से प्रदेश में शौर्य स्थल की मांग की जा रही थी अब इस धाम में प्रदेश के शहीदों और पराक्रम की हर गाथा का चिन्ह मौजूद होगा। देहरादून में 4 हेक्टेयर में इस धाम को स्थापित किया जाएगा… उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिलान्यास के मौके पर कहा कि सैन्य धाम मैं हरगांव से शहीद के आंगन की मिट्टी को यहां पर लाया जाए शहीद कि कोई भी निशानी या हरगांव से संभव हो तो एक शिला पर भी यहां पर रखा जाए इसके अलावा इस जगह पर वह सभी चीजों को विकसित किया जाएगा जो इस धाम को बेहतर बनाने के लिए जरूरी होंगी यही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तराखंड में जो भी सरकार निर्वाचित हो उसके मुख्यमंत्री सबसे पहले इसी धाम में आकर शपथ लें।

 

*हिलखंड*

*उत्तराखंड की त्रिवेंद्र कैबिनेट ने आज ये लिए निर्णय-जानिए कैबिनेट के फैसले*

 

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र कैबिनेट ने आज ये लिए निर्णय-जानिए कैबिनेट के फैसले

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री करेंगे शनिवार को सैन्यधाम का शिलान्यास*

 

मुख्यमंत्री करेंगे शनिवार को सैन्यधाम का शिलान्यास

 

LEAVE A REPLY