उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेहद दुखी मन से कांग्रेस नेत्री और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से माफी मांग ली है मुख्यमंत्री ने लिखा है कि मैं बेहद दुखी हूं और इंदिरा हृदयेश बहन से माफी मांगता हूं यही नहीं मैं व्यक्तिगत रूप से भी उनसे बात कर क्षमा मांगूंगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को यह माफी अपने विपक्षी दल की नेत्री से इसलिए मांगनी पड़ रही है क्योंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अपनी मर्यादाओं को भूलकर एक महिला पर सार्वजनिक तौर से बेहद शर्मनाक टिप्पणी करते हुए सुनाई दिए।
यह पहला मौका है जब किसी मुख्यमंत्री को इस तरह अपने प्रदेश अध्यक्ष के शर्मनाक बयानों के कारण विपक्षी दल के नेता से माफी मांगनी पड़ी हो आपको बता दें कि बंशीधर भगत का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ तौर पर बंशीधर भगत इंदिरा हृदेश को हृदयेश को बुढ़िया के घर संबोधित कर रहे हैं। इससे भी बड़ी शर्मनाक बात यह है कि इंदिरा हृदेश के हाल ही में दिए गए भाजपा विधायकों के संपर्क में होने के बयान को लेकर बंशीधर भगत कहते हैं अरे बुढ़िया भाजपा के विधायक तेरे सम्पर्क में क्यों आएंगे। बेहद अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे बंशीधर भगत की इस कारस्तानी के बाद खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को माफी मांगनी पड़ी है मुख्यमंत्री अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से इतने दुखी थे कि उन्होंने रात के 12:30 बजे ट्वीट करते हुए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी है।
वैसे आपको बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बेहद आक्रामक रुख में विरोध दर्ज करवाया था ना केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस पर एक महिला के अपमान का जिक्र करते हुए जबरदस्त विरोध दर्ज कराया है वहीं सोशल प्लेटफार्म पर हरीश रावत ने भी महिला विरोधी इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद सामने आए हैं और उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।