उत्तराखंड कांग्रेस ने अभी चुनाव में हार की समीक्षा भी नहीं की, उससे पहले ही पार्टी के कुछ नेताओं पर बड़े गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए हैं। इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। रंजीत रावत ने कहा कि हरीश रावत के एक निर्णय ने प्रदेश में 3 सीटों पर चुनाव हरवाने का काम किया है। हरीश रावत का ही फैसला था जिसके कारण सल्ट, रामनगर और लालकुआं तीनों सीटों को कांग्रेस को हारना पड़ा। रणजीत रावत ने कहा कि हरीश रावत के मैनेजरों ने टिकट के बदले लोगों से पैसे लिए, और टिकट भी नहीं दिलवा पाए जिसके बाद ऐसे लोगों को यह मैनेजर पैसे वापस भी कर रहे हैं कुछ लोग अब भी उनके घरों के चक्कर लगा रहे हैं। रणजीत रावत ने अपने इस बयानों से जाहिर कर दिया कि वह प्रदेश में हार के लिए हरीश रावत को ही जिम्मेदार मानते हैं यही नहीं उन्होंने टिकट के बदले पैसे लिए जाने का गंभीर आरोप लगाकर भविष्य में जल्दी इसका खुलासा होने की भी बात कही है।