उत्तराखंड में आगामी विधानसभा सत्र को स्थगित करने की मांग उठने लगी है.. विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से मौजूदा हालातों को देखते हुए 23 सितंबर को होने वाला विधानसभा सत्र स्थगित करने की मांग की गई है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कोविड-19 को लेकर बिगड़े हालातों को देखते हुए सत्र को स्थगित किए जाने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमित हो चुकी है जबकि भाजपा के कई विधायकों समेत कांग्रेस के भी विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उधर अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सत्र को ठीक से चलाना मुमकिन नहीं है। ऐसे भी विधानसभा सत्र को फौरन स्थगित किए जाने का फैसला होना चाहिए।