उत्तराखंड में कक्षा 6 से बारहवीं तक के विद्यालयों को खोलने के निर्देश तो हो चुके हैं लेकिन अब कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालयों को खोलने पर भी विचार शुरू हो गया है इस दिशा में शिक्षा विभाग से अगली कैबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में पांचवी तक की कक्षाओं के विद्यालयों को खोलने पर विचार किया जाएगा। हालांकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे इस मामले पर कहते हैं कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा और इंतजार किया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसके लिए कोई स्पष्ट गाइडलाइन दी जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में कैबिनेट में भी विचार करेंगे ताकि जो भी छात्रों और उनकी पढ़ाई के लिए सबसे बेहतर निर्णय होगा उस पर अंतिम फैसला किया जाए।
*हिलखंड*
*हरक सिंह की पुत्रवधू अनुकृति का ये बयान भाजपा को कर देगा क्लीन बोल्ड, विकास कार्यों पर अनुकृति ने उठाये सवाल -*