उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है.. रविवार को उत्तराखंड में 495 कोरोना के मामले आए, इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15124 हो गया है। सबसे ज्यादा मामले उधम सिंह नगर से आए हैं यहां से कुल 249 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देहरादून जिले से 66, हरिद्वार से 106, नैनीताल से 14, पौड़ी से अट्ठारह, रुद्रप्रयाग से 10 और टिहरी से 6 नए मामले आए हैं।।
रात 8 बजे के बाद लॉकडाउन लेकिन शराब की दुकानें 11 बजे तक खुलेंगी-आदेश जारी