उत्तराखंड में आज कोरोना के 10 मरीजों की मौत, नए मरीजों का आंकड़ा 800 पार

21 सितंबर को उत्तराखंड में 814 नए कोरोना के मरीज आए …… 1172 कोरोना के मरीज ठीक हुए ……. स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 21 सितंबर को कोरोना से 10 मरीज की मौत हुई है……अब तक प्रदेश में कोरोना से 501 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को उत्तराखंड के जिलों कोरोना बम फूटा …., देहरादून में 309,हरिद्वार 110,नैनीताल में 111 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ….

उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 41777 हो गयी है ……..वहीं 29000 उत्तराखंड में लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है………. अभी भी 12075 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 69.42 प्रतिशत हुआ है

 

 

 

 

 

 

स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सिंग के 1020 नए अस्थाई पदों पर होगी भर्ती-IPHS के मानकों के तहत सृजित किये गए पद

 

स्कूल खोलने को लेकर आज शिक्षा विभाग करेगा मंथन-जानिए स्कूलों को लेकर क्या हैं आदेश

 

जानिए-कहां कितने पदों पर निकल रही है भर्ती, मुख्यमंत्री ने रिक्त पदों पर भर्ती का मंगवाया पूरा रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY