उत्तराखंड के महाविद्यालयों में रेगुलर कक्षाएं चलाने को लेकर निर्णय ले लिया गया है, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अब उत्तराखंड में 4 फरवरी से सभी डिग्री कॉलेज रेगुलर रूप से खोल दिए जाएंगे। हालांकि इसके लिए उत्तराखंड कैबिनेट ने इसका प्रस्ताव लाया जाएगा लेकिन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि फिलहाल विभाग की तरफ से यह तय कर लिया गया है कि 4 फरवरी को ही उत्तराखंड में सभी डिग्री कॉलेजों को रेगुलर रूप से खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य में डिग्री कॉलेज के प्रैक्टिकल वाले विषयों और कक्षाओं को रेगुलर किया गया था, लेकिन बाकी कक्षाओं को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा में इसके लिए आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में ऑफलाइन कक्षाएं चलाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है और आप इसके लिए 4 फरवरी का दिन तय कर लिया गया है जिसका प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।
*हिलखंड*
*बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने लिया अधिकारियों से योजनाओं का पूरा लेखा जोखा* –
बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने लिया अधिकारियों से योजनाओं का पूरा लेखा जोखा