यदि आप वीकेंड पर उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं तो याद रखिए कि दोपहिया वाहन में आपका पर्यटक स्थल जाना आपके लिए परेशानी बन सकता है। दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ स्थानों पर दुपहिया वाहन से जाने को लेकर रोक लगा दी है। खास बात यह है कि पुलिस विभाग की तरफ से ऐसे दो पहिया वाहन चालकों को वापस भी भेजा है। दरअसल वीकेंड के चलते शनिवार को कई लोग मसूरी मालदेवता सहस्त्रधारा समेत कई जगहों पर घूमने के लिए पहुंचे थे जिनमें बड़ी संख्या में ऐसे पर्यटक भी रहे जिनको पुलिस ने वापस भेज दिया। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ लग रही है लिहाजा इस भीड़ को कम करने के लिए पुलिस विभाग rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट नहीं लेकर आने और होटल की बुकिंग एडवांस नहीं कराने वालों को वापस भेज रही है। यही नही मसूरी जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को भी वापस भेजा जा रहा है। पुलिस तो ऐसे करीब 350 दुपहिया चालकों को वापस भेज दिया। यही नहीं करीब 400 कार चालकों को भी वापस भेजा गया है एन कार चालकों के पास या तो rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं थी या फिर इन्होंने होटल की एडवांस बुकिंग नहीं कराई थी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज की रिपोर्ट -*