देशभर में जहां छठ पूजा बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है वहीं उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जो छठ पूजा को मना रहे हैं, इसी को देखते हुए धामी सरकार ने अब छठ पूजा पर छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं, खास बात यह है कि इसमें सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं हालांकि कोषागार और उप कोषागार में छठ पूजा की छुट्टी नहीं रहेगी। आदेश में साफ तौर पर लिखा है कि कोषागार को छोड़कर तमाम विभागों में छुट्टी की स्वीकृति दी गई है। हालांकि इस आदेश के बाद कोषागार और उप कोषागार में कार्यरत कर्मचारियों ने भी सरकार से छुट्टी की गुजारिश की है।