धामी सरकार की कैबिनेट बैठक कल, ये हो सकते हैं अहम फैसले

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक 12 मई को प्रस्तावित की गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोबारा कमान मिलने के बाद यह सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक होगी जब विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कैबिनेट की बैठक कल यानी गुरुवार को सुबह 11:00 बजे सचिवालय में रखी गई है। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बड़े फैसले हो सकते हैं, इसमें भाजपा के चुनाव के दौरान की गई घोषणाओं से जुड़े कुछ विषयों को रखा जा सकता है इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा सेवाओं में रखने से जुड़े मसले को भी हरी झंडी मिल सकती है, हालांकि इस मामले पर पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य मंत्री से बात कर चुके हैं और कोरोना काल के दौरान काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा सेवाओं पर रखने की भी सहमति हो चुकी है। वैसे तो चंपावत विधानसभा उपचुनाव के चलते कुछ बड़े फैसले होने पर कांग्रेस चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला उठा सकती है लेकिन इसके बावजूद क्योंकि आचार संहिता चंपावत विधानसभा क्षेत्र में लागू है लिहाजा सरकार से इस कैबिनेट बैठक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद है। कर्मचारियों से जुड़े विषयों पर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है।

LEAVE A REPLY