आज रानीपोखरी में डोईवाला विधानसभा की विजय संकल्प रैली में संविदा बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ द्वारा रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि नर्सेज की भर्ती पिछले 1 साल से लंबित पड़ी है किंतु सरकार कोविड की तीसरी लहर को नजरअंदाज करते हुए यह भर्ती नहीं कर पा रही है हमारी मांग एक ही है की वर्षवार के माध्यम से जल्द से जल्द नर्सेज की भर्ती की जाए, क्योंकि कोविड की तीसरी लहर से जनता को होने वाली स्वास्थ्य हानि को बचाया जा सके। रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही वर्षवार के माध्यम से भर्ती पूरी की जाएगी की जाएगी ज्ञापन देने में नीरज वर्मा, आशीष लोघी,रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह कृषाली आदि मौजूद थे।