सावधान:कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर हो रहा धोखा, पर्यटकों पर अब पैनी रहेगी नज़र

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों से जहां पहले ही प्रदेशवासियों की चिंता बढ़ी हुई है…तो एक नए मामले ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है.. दरअसल इस बार परेशानी कुछ पर्यटकों के शैतानी भरे रवैये ने पैदा की है… खबर है कि उत्तराखंड आने वाले कुछ पर्यटक कोरोना की झूठी नेगेटिव रिपोर्ट लेकर राज्य में दाखिल हुए…जिनकी जांच की गई तो मामले का खुलासा हुआ.. इसके बाद अब सरकार की पर्यटकों पर नजर पैनी हो गई है… और खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को पर्यटकों की हेल्थ जांच को बेहद गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।।

इस मामले के बाद अब कोरोना वारियर्स के लिए भी खतरा बढ़ गया है… कुछ पर्यटकों की इस हरकत से न केवल रोने खुद की जान खतरे में डाली है बल्कि कोरोना वॉरियर्स और आम लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया है। हालांकि सरकार ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने के लिए भी तैयार दिख रही है।।।

LEAVE A REPLY