उत्तराखंड में आज कोरोना के 239 नए मामले आये.. इस तरह राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कुल 4515 हो गया है। उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 1311 हो गई है। रविवार को सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार से आए यहां 150 कोरोना संक्रमित मिले… देहरादून में भी कुल 58 नए मामले सामने आए… उधम सिंह नगर में आज 13 मामले आए तो नैनीताल में कुल 7 नए संक्रमित मरीज मिले।। उत्तरकाशी में कुल 5 नए मामले आए तो पौड़ी गढ़वाल में 4 मामलों से जिले में चिंताएं बढ़ गई… उधर अल्मोड़ा और चमोली में भी एक एक नया मामला आया।।