कोरोना को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश, मरीज़ों की स्वास्थ्य सुविधा में न हो कोई कमी

शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने जसपुर जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव तथा जनहित कार्यों के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसपुर में पूर्व विधायक जसपुर डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल जी के साथ सम्बंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने बैठक के दौरान, वर्तमान विषम परिस्थितियों में आमजन की सुरक्षा और सुविधा के लिए किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने केंद्र के समस्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।

साथ ही मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं बचाव के लिए हरसंभव कार्य एवं प्रयास किये जाएँ। सभी की सुरक्षा के लिए कोरोना गाइडलाइन्स का पूर्णता से पालन कराया जाये। होम क्वारंटाइन, कोविड केयर सेंटर, अस्पतालों में समस्त कोरोना पोसिटिव लोगों का पूर्ण ध्यान रखा जाये। सभी सरकारी योजनाओं के अनुसार लाभान्वित हों, सुनिश्चित किया जाये। साथ ही मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार, सभी के उत्तम स्वास्थ्य हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्यरत है।

 

*हिलखंड*

*कोरोना को लेकर राज्य में आज के आंकड़े, नए मामले 7000 पार, मौत का आंकड़ा भी 100 पार -*

 

 

 

कोरोना को लेकर राज्य में आज के आंकड़े, नए मामले 7000 पार, मौत का आंकड़ा भी 100 पार

LEAVE A REPLY