उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने पर फैसले को आज निर्णय, शिक्षा मंत्री करेंगे अधिकारियों से चर्चा

भारत सरकार ने अनलॉक 5 के तहत 15 अक्टूबर से स्कूलों को सशर्त खोले जाने की अनुमति दे दी है। इसमें राज्य सरकार अपने स्तर से फैसला लेकर स्कूलों को खोले जाने पर अंतिम निर्णय लेगी। इसी दिशा में अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज मुख्य सचिव समेत तमाम विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने को लेकर क्या कदम उठाया जाए और उसके लिए क्या गाइडलाइन होगी इस पर भी चर्चा की जाएगी। सचिवालय में 12:00 बजे से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बैठक करने वाले हैं और इसी में स्कूलों के खोले जाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा

वैसे आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे इससे पहले स्कूलों को खोले जाने को लेकर फिलहाल जल्दबाजी नहीं करने की बात कहते रहे हैं और राज्य में स्कूल खोले जाने की स्थिति में फिलहाल नियम क्या होंगे यह भी तय नहीं हो पाया है। ऐसे भी आज उम्मीद की जा रही है कि बैठक के दौरान स्कूलों को खोले जाने पर निर्णय हो सकता है हालांकि यह निर्णय अभिभावकों की परमिशन के बाद ही लिया जाएगा इस पर काश फोकस रहेगा।

LEAVE A REPLY