कोरोना महामारी के दौरान जब सारी व्यवस्थाएं ठप पड़ी हैं ऐसे में कई लोग हैं जो विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसी में से एक वन क्षेत्रों में रहने वाले वन गुर्ज्जर भी हैं, जिन्हें संक्रमण के दौरान दो रोज की रोटी के लिए भी कई बार मोहताज होना पड़ रहा है। गुर्जरों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आज लच्छीवाला रेंज की तरफ से सराहनीय पहल की गई। इसके तहत क्षेत्र में रहने वाले 1 गुर्जरों को न केवल वन कर्मियों ने राशन बांटा बल्कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए।
वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने अपने स्टाफ के साथ वन गुर्जरों को सामान वितरित किया। आपको बता दें कि डीएफओ राजीव धीमान की तरफ से वनों में रहने वाले गुर्जरों के लिए वन कर्मियों को राशन और मास्क बांटे जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन्ही निर्देशों के क्रम में क्षेत्र में गुर्जरों को राशन वितरित कर राहत दी गयी।
*हिलखंड*
*शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जन्मदिन पर रक्तदान को उमड़े युवा -*
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जन्मदिन पर रक्तदान को उमड़े युवा