उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी की परीक्षा हुई स्थगित, 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी परीक्षा

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक पद के लिए 25 अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित कर दी गई है मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसके मद्देनजर आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में करीब 50,000 युवाओं को शामिल होना था और इसके लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की गई थी यह परीक्षा दो पालियों में की जानी थी। इसी के मद्देनजर आज सुबह ही एक आदेश किया गया था जिसमें परीक्षार्थियों को उत्तराखंड आने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य नहीं होने की बात कही गई थी साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी परीक्षार्थियों के पहले ही टेस्ट कराकर परीक्षा में शामिल करने से जुड़े आदेश किए गए थे लेकिन इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश में होने वाली इस परीक्षा से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है लिहाजा इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद अब मुख्य सचिव ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। अगली तारीख कौनसी होगी इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है राज्य में कोरोना को लेकर स्थितियां सुधरने के बाद अगली तिथि जारी की जाएगी।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में आज टूटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत -*

 

 

 

उत्तराखंड में आज टूटा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत

 

LEAVE A REPLY