ताज़ा अपडेट-उत्तराखंड में 24 घंटे में 49 मरीजों की मौत, 4 हज़ार से ज्यादा नए मामले

उत्तराखंड में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण जबरदस्त मामले आए, राज्य में 24 घंटों के दौरान 4339 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह प्रदेश में 29949 एक्टिव मरीज हो गए हैं। शुक्रवार को कुल 1179 मरीज रिकवर हुए हैं। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 4.07% हो गया है जो कि बेहद खतरनाक है उधर रिकवरी परसेंटेज 75.48% हो गया है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 49 मरीजों की मौत हुई है। यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में 142349 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है।

प्रदेश में 4339 नए मरीजों में 1605 मरीज राजधानी देहरादून से मिले दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 1115 नए मरीज मिले हैं। पहाड़ी जनपदों में देखें तो अल्मोड़ा पौड़ी टिहरी चंपावत नैनीताल जिले में मरीजों की संख्या बढ़ी है।

*हिलखंड*

*कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्षी दलों के साथ लॉकडाउन पर भी विचार संभव -*

 

 

 

कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्षी दलों के साथ लॉकडाउन पर भी विचार संभव

 

LEAVE A REPLY