उत्तराखंड में वन विभाग के कर्मचारियों के लिए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कुछ खास प्लान किया है। वन मंत्री ने आज विभाग के अधिकारियों को वन कर्मियों के सम्मान और उन्हें ज्यादा मुआवजा दिए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वन कर्मचारियों की भूमिका बेहद अहम होती है और वे अपनी जान को दांव पर लगाकर न केवल जंगलों में आग जैसी घटनाओं को रोकने का प्रयास करते हैं बल्कि वन्यजीवों और तस्करों पक्ष से भी सीधा लोहा लेते हैं लेकिन इसके बावजूद बड़े दुख की बात है कि अपनी ड्यूटी के दौरान जान गवाने या घायल होने वाले वन कर्मियों को मुआवजा देने के समय विभाग नियमों का को लेकर उलझा रहता है। ऐसे में वन मंत्री ने आज अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी वन कर्मी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवा आएगा उसे पुलिस की भांति ही मुआवजा दिया जाएगा। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि ऐसे कर्मियों को 15 लाख तक का मुआवजा दिए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अलावा वन कर्मियों के सम्मान में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले कर्मचारियों की अंत्येष्टि के दौरान डीएफओ स्तर के अधिकारी को उसके आवास में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वन कर्मचारियों को उचित सम्मान मिल सके और उन्हें उनकी ड्यूटी को लेकर प्रोत्साहित भी किया जा सके।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी की परीक्षा हुई स्थगित, 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी परीक्षा -*
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी की परीक्षा हुई स्थगित, 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी परीक्षा