यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक पर मुकदमा दर्ज, शहर कोतवाली में हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

यूपीसीएल यानी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, संबंधित मुकदमा सीजेएम न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि एक साल 2 महीने पहले 15 जुलाई को बालम मकन नाम के व्यक्ति की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी, बताया गया कि हाई टेंशन की वायर लटक रही थी, और इस दौरान उक्त शख्स हाई पावर करंट वाली इस तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से बालम की मौत हो गई। इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को की गई और इसके लिए बिजली विभाग को दोषी ठहराया लेकिन पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की, ऐसे में पीड़ित पक्ष ने कोर्ट का सहारा लिया और सीजेएम कोर्ट में अपील की जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं कोर्ट के आदेश के बाद ही शहर कोतवाली में प्रबंध निदेशक यूपीसीएल पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद इसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY