उत्तराखंड में कोरोना फिर विकराल रूप लेता जा रहा है.. मंगलवार को कोरोना के 210 नए मामले आए हैं..और प्रदेश में अब मामले 4849 हो गए हैं..जिसमे फिलहाल 1459 का इलाज चल रहा है… उधर प्रदेश में 55 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है.. मंगलवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले यहां 65 नए मामले आए हैं.. दूसरे नंबर पर हरिद्वार रहा जहां 52 कोरोना के मरीज मिले हैं.. उधम सिंह नगर बेबी सन कविताओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है यहां आज कोरोना के 34 मरीज मिले। पहाड़ी जिले टिहरी में 21 संक्रमित मरीज मिले हैं। नैनीताल में 15 मरीज सामने आए। उत्तरकाशी में भी 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अल्मोड़ा में भी 5 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से सरकार एक बार फिर चिंता में है.. और आने वाले दिनों में लॉक डाउन का फैसला ले सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि फिलहाल शनिवार और रविवार को लॉक डाउन किया जा रहा है। जबकि इसके बाद स्थितियों को देख कर आने वाले समय में भी निर्णय लिया जा सकता है। सोमवार को भी कुल 127 नए संक्रमित मरीज मिले थे। रविवार को लॉक डाउन के दिन भी 239 कोरोना के मरीज मिले थे। उधर लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को 174 नए मरीज आए थे।
कुल मिलाकर अब मैदानी जिलों के लोगों को लॉकडाउन के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि सरकार की तरफ से जिस तरह से बयान आए हैं उससे यही इशारा मिलता है कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन किया जा सकता है।