उत्तराखंड आने वालों को सरकार ने दी राहत-अब इनके लिए जरूरी नही होगा कोरोना टेस्ट

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में आने वाले यात्रियों को कुछ राहत दी है। इसके तहत राज्य सरकार अब ऐसे लोगों के कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दी जा रही है जो लोग उत्तराखंड में महज 3 से 4 दिनों के लिए आना चाहते हैं। दरअसल राज्य में आने वालों के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है जिसमें प्रदेश से बाहर के लोगों को उत्तराखंड आने पर उनका कोविड-19 टेस्ट करवाना जरूरी रखा गया है। लेकिन अब सरकार ने ऐसे लोगों को राहत दी है जो उत्तराखंड में महज 3 से 4 दिनों के लिए आना चाहते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में 3 से 4 दिनों के लिए आने वाले लोगों को कोरोना जांच की अनिवार्यता नहीं होने की बात कही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना मरीज बढ़े हैं उसके बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार पर भी लोगों का बेहद ज्यादा दबाव है। ऐसे भी सरकार मामलों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

 

 

शिक्षा मंत्री ने छात्रों का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम करने के दिये निर्देश- पढ़िये पूरी खबर

LEAVE A REPLY