अच्छी खबर- राज्य में कोरोना के नए मामले हुए कम, मौत के मामले चिंताजनक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ राहत भरी खबर दिखाई दी है, दरअसल राज्य में अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आंकड़े कम हुए हैं, प्रदेश में 4496 रविवार को नए मामले आए हैं, हालांकि मरने वालों का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है। रविवार को प्रदेश में कुल 188 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। उधर रिकवर हुए मरीजों की संख्या 5034 है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 78802 हो चुके हैं सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.74% है और रिकवरी परसेंटेज 69.11 प्रतिशत है।

प्रदेश में 4496 नए संक्रमण के मामलों में देहरादून में 1248 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 572 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। मरने वाले संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा 2516 मरीज देहरादून में मरे हैं कुल 4811 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

*हिलखंड*

*जब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पीपीई किट पहनकर संक्रमित मरीजों का जाना हाल-चाल -*

 

जब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पीपीई किट पहनकर संक्रमित मरीजों का जाना हाल-चाल

LEAVE A REPLY