उत्तराखंड में बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए शासन ने उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिया है.. दरअसल परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुल्क को आवेदन के साथ अग्रसारित करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाए जाने का प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद शासन ने इस को मंजूरी दे दी है और इस पर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
मौजूदा व्यवस्था के हिसाब से परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन अग्रसारित करने की तारीख़ संस्थागत में 31 जुलाई थी और व्यक्तिगत के लिए 14 अगस्त 2020 थी…जिसे संस्थागत और व्यक्तिगत के लिए 10 नवम्बर किया गया है।
विलंब शुल्क के साथ आवेदन अग्रसारित करने के लिए 24 अगस्त समय था जो 19 नवम्बर किया गया है। इसी तरह विद्यालय से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 25 नवम्बर तक आवेदन पत्र जमा करने हैं। खंड शिक्षाधिकारी से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने के लिए अंतिम तारीख 30 नवम्बर 2020, और मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 04 दिसम्बर की गयी है।