केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में आकर सबसे ज्यादा हरीश रावत पर निशाना साधा उन्होंने हरीश रावत का नाम लेकर कई आरोप लगाए स्टिंग की बात की और डैनीश शराब बिकवाने तक का जिक्र किया, ऐसे में हरीश रावत अमित शाह के इन आरोपों और हमलों पर कैसे चुप रह सकते थे…. हरीश रावत ने सबसे पहले अमित शाह की उस चुनौती को स्वीकार किया, जिसमें अमित शाह ने किसी भी चौराहे पर प्रदेश के विकास को लेकर बहस करने की चुनौती दी थी। हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह ने उनका नाम लिया इसके लिए वे सौभाग्यशाली हैं और अब अमित शाह की चाहत भी हरीश रावत हो गए हैं। हरीश रावत ने यह भी कहा कि यदि उस समय बिक रही डेनिश गलत थी तो आज इसे क्यों भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नकली शराब से कई लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा हरीश रावत ने कहा जहां भी अमित शाह बुलाएंगे वह अकेले पहुंच जाएंगे और उन पर भारी पड़ेंगे।