हरीश रावत ने बाबा केदार से मांगा मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, खुद ही की अपनी तारीफ़

हरीश रावत यू तो अपने तमाम बयानों को लेकर और अपने ट्वीट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो ट्वीट किया है वह शायद पार्टी में ही उनके विरोधियों को पसंद नहीं आएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार उन्होंने फिर से 2022 में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर दी। हरीश रावत ने अपने ट्वीट में कहा कि कई पत्रकार उनसे पूछ रहे हैं कि उनके द्वारा केदारनाथ बाबा से क्या मांगा गया, इस पर वे राजनीतिक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बातों को घुमाते हुए खुद के मुख्यमंत्री बनने की कामना मांगे जाने की बात कह रहे हैं। इस ट्वीट से साफ है कि मुख्यमंत्री के तौर पर हरीश रावत किसी भी स्थिति में खुद को देखना चाहते हैं, जबकि पार्टी में ही उनके कई साथी उन्हें मुख्यमंत्री बनता नहीं देख सकते।

हरीश रावत अपने ट्वीट में खुद अपनी तारीफ करते हुए भी दिखाई देते हैं,  हरीश रावत कहते हैं कि उन्होंने ऐसा काम किया है जो कभी हुआ ही नहीं, खैर यह तो जनता बताएगी कि उन्होंने कैसा काम किया, लेकिन उन जैसे बड़े राज नेता का इस तरह खुद की तारीफ करना थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है। बहरहाल राजनीति में उत्तराखंड के लिहाज से हरीश रावत से बड़ा चेहरा कोई नही है,इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन मोदी की पार्टी और रणनीति के सामने हरीश रावत कैसे धराशाई होते हैं इसका 2017 का चुनाव प्रत्यक्ष प्रमाण है।

*हिलखंड*

*विजय बहुगुणा की उत्तराखंड के लिए भविष्यवाणी, मिला बागियों को मनाने का लक्ष्य -*

विजय बहुगुणा की उत्तराखंड के लिए भविष्यवाणी, मिला बागियों को मनाने का लक्ष्य

फेसबुक पर पढ़ें
https://www.facebook.com/hillkhand/

Youtube पर देखें

 

LEAVE A REPLY