उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट के बाद जहां दिल्ली में पार्टी नेताओं में आपसी बातचीत चल रही है वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पार्टी कार्यालय के भीतर हुई मारपीट में एक नया विवाद शुरू कर दिया है। दरअसल कांग्रेस भवन में आज कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की हरीश रावत समर्थकों ने पिटाई कर दी माना जाता है कि राजेंद्र शाह प्रीतम सिंह खेमे के हैं। जबकि राजेंद्र शाह की तरफ से हरीश रावत के खिलाफ दिए गए बयानों से नाराज होकर इन युवकों ने पिटाई की है। पार्टी कार्यालय के भीतर पहले यह युवक राजेंद्र शाह के साथ उलझते दिखाई दिए और इसके बाद राजेंद्र शाह भी इन युवकों पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए इसके बाद इन युवकों ने राजेंद्र शाह की जमकर पिटाई की। राजेंद्र शाह ने बताया कि 1 दिन पहले ही हरीश रावत के करीबी जसबीर और राजीव जैन पार्टी कार्यालय में मिले थे और उन्होंने हरीश रावत के खिलाफ बयान देने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी जबकि आज सुबह ही कुछ युवक पार्टी कार्यालय में आए और उन्होंने हरीश रावत के लिए गलत बयानी करने पर उनकी पिटाई कर दी इस पूरी घटना की शिकायत उन्होंने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी कर दी है। जाहिर है कि अब यह मामला दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ हो रही बैठक में भी उठेगा। सवाल ये उठता है कि हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच की इस लड़ाई में बयानी जन के साथ अब हाथापाई और मारपीट की भी नौबत क्यों खड़ी हुई है।