हरीश रावत के बेटे को मिला कांग्रेस में यह बड़ा पद, इससे पहले उनकी बेटी को कांग्रेस ने दिया था टिकट

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वीरेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिए बकायदा उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्र जारी किया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट दिया गया था। ऐसे में अब संगठन ने वीरेंद्र सिंह रावत को बड़ी जिम्मेदारी उनका कद बढ़ा दिया है। वैसे आपको बता दें कि वीरेंद्र सिंह रावत राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं और कांग्रेस को मजबूती देने के लिए काम करते रहे हैं।

LEAVE A REPLY