आज बजरंग बाण का पाठ करना होगा बेहद शुभ

मंगलवार भगवान हनुमान जी का जन्म कहा जाता है और इस दिन बजरंगबली कोई याद करने, उनकी प्रार्थना करने से हर दुख कट जाते हैं। लेकिन यदि आप आज के दिन बजरंग बाण का पाठ करते हैं और जब करते हैं तो आपकी हर समस्या का निदान हो सकता है। समस्या पारिवारिक हो भविष्य की हो या नौकरी पेशे की बजरंग बाण हर समस्या को दूर कर देता है। हनुमान जी के बजरंग बाण का आप रोज जाप कर सकते हैं..इससे राहु, केतु ही नही शनि के दोष भी दूर हो जाते हैं। ग्रह दोष सब खत्म होते हैं और आपकी कुंडली मे मंगल आ जाता है, फिर तो सब मंगल ही होना है। सुबह 3 या 4 बार बजरंग बांग का जाप करना अति शुभ है।

 

कोरोना के आज 15 मरीजों की मौत, आंकड़ा आज भी 1000 के पार

LEAVE A REPLY