उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 272 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.. करोना काल में महकमा तमाम रिक्त पदों पर भर्ती कर विभाग में चल रही कर्मियों की कमी को दूर करना चाहता है। इसी के मद्देनजर सृजित 309 पदों के सापेक्ष रिक्त 272 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग में यह भर्तियां टेक्नीशियन संवर्ग के लिए की जाएंगी। जानकारी के अनुसार लैब/ओटी/सीएसएसडी/ डेंटल/फिजियोथेरेपिस्ट/ एक्यूपेशनल थैरेपिस्ट/रेडियोटेरेपी टेक्नीशियन/ऑडिओमेट्री टेक्निशियन/ रेफेकरिनिस्ट की सेवा नियमावली प्रख्यापित कर दी गयी है ऐसे में 272 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचन प्रपत्र तैयार कर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को प्रेषित कर दिया गया है। जल्द ही बोर्ड के जरिए इस पर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।