कोरोना संक्रमण के आज ये रहे आंकड़े, जागरूकता अब भी जरूरी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 285 नए मरीज मिले हैं साथ ही 7 कोरोना के मरीजों की मौत भी हुई है ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1309 रही। उत्तराखंड में आग 5217 एक्टिव मरीज रह गए हैं। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी 2% रह गया है।

राज्य में इस साल 242 मरीजों की मौत हो चुकी है 149 मरीज अकेले देहरादून में ही अपनी जान गवा चुके हैं। जबकि अभी 2417 एक्टिव मरीज अकेले देहरादून में ही हैं।

LEAVE A REPLY