उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने अब सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द कराने की मांग के साथ सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का मन बना लिया है इस दिशा में गांधी जयंती पर बेरोजगार मुख्यमंत्री आवास कूच का कार्यक्रम तय कर रहे हैं। बेरोजगारों की मानें तो अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दागी एजेंसी NSEIT द्वारा 12 से 14 सितंबर को 6 शिफ्टों में संपन्न करवाई गई सहायक लेखाकार परीक्षा, जिसमें की हिन्दी माध्यम वाले छात्रों को गूगल ट्रांसलेट कर प्रश्न पत्र दिए गए जिससे की पूरे पेपर के अर्थ का अनर्थ हो गया जिसके लिए हिन्दी माध्यम वाले छात्रों ने तमाम जिलों में विरोध भी प्रकट किया। परन्तु उसके बाद भी अभी तक इस परीक्षा को रद्द नहीं किया गया। अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया है कि यदि आयोग और सरकार 01 अक्टूबर तक सहायक लेखाकार परीक्षा को रद्द कर एक निश्चित समय सीमा के भीतर पुनर्परीक्षा करवाने के लिए बाध्य नहीं होते हैं तो 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तमाम पीड़ित बेरोजगारों द्वारा मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। हालांकि इस मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहले ही एजेंसी के ब्लैक लिस्ट नहीं होने की बात कह चुका है।