पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अधिकारियों को दो टूक- गड़बड़ी की तो हमारी सरकार में होगी कार्रवाई, निशाने पर ये विभाग

उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बाद जिस तरह से एक के बाद एक आदेश निकल रहे हैं इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गहरी नाराजगी जाहिर की है यही नहीं हरीश रावत ने सरकार पर तो निशाना साधा ही है साथ ही अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई है हरीश रावत ने अधिकारियों को दो टूक निशाने पर लेते हुए कहा कि अधिकारी आचार संहिता में निष्पक्ष और निर्भीकता से काम करें उन्होंने यह भी जाहिर कर दिया कि यदि इस दौरान कोई गलत आदेश होते हैं तो उस पर कांग्रेस की सरकार आने पर जांच की जाएगी यही नहीं उन्होंने अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई करने का इशारा किया है।

हरीश रावत ने कुछ विभागों को भी निशाने पर लिया और उनसे जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा, इस दौरान हरीश रावत ने सहकारिता विभाग शिक्षा विभाग खनन विभाग से जुड़े अधिकारियों को इशारों इशारों में गलत निर्णय करने से बचने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY