फुटबॉल खेल रहे बच्चों के बीच पहुंचे सीएम धामी, बच्चों को ये दिया संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर है और अपने विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत भी कर रहे हैं..इस बीच आज खटीमा – लोहिया हेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने लोहिया हेड मिनी स्टेडियम में फुटबॉल खेल रहे स्थानीय युवकों से मुलाकात की। सीएम धामी जैसे ही स्टेडियम में पहुंचे बच्चे उन्हें देकर हैरान रह गए। बच्चों ने अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर उन्हें घेर लिया, और उन्हें अपना परिचय देने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बच्चों से खेलों को लेकर मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खेलेगा युवा – जीतेगा भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमारी सरकार ने युवा खिलाड़ियों के लिए खेल में अपना सुनहरा भविष्य बनाने के लिए अनेकों योजनाएं को प्रारंभ किया है।

सीएम ने कहा कि हमारे युवा खेल के माध्यम से एक विकसित भारत एवं श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करें। इसके लिए अत्यंत आवश्यक है कि उनके पोषाहार से लेकर एक सफल खिलाड़ी बनने तक हर वह सुविधा मुहैया कराई जाए जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री धामी ने अपने बचपन की स्मृतियां एवं उनके पिता स्वर्गीय शेर सिंह धामी द्वारा सिखाए गए कड़े अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति एकाग्रता कैसे प्राप्त की जाती है, अनुभवों को साझा किया।

विदित हो कि लोहिया हेड मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री धामी के स्वर्गीय पिता की स्मृति में प्रत्येक वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अपने मध्य प्रकार फुटबॉल खेल रहे युवा खिलाड़ियों में एक उत्साह का भाव देखने को मिला।