उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को मामले केवल 15 आये हैं। जबकि किसी भी मरीज की मंगलवार को मौत नहीं हुई, राज्य में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 310 हो गई है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17 है सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है और अब 0.09% हो गया है रिकवरी परसेंटेज 95.99% है।
उत्तराखंड में मंगलवार को 7 जिलों में कोई भी नया कोरोना का मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक 6052 कोरोना के मरीज ऐसे हैं जो दूसरे प्रदेशों में पलायन कर चुके हैं।
*हिलखंड*
*जिलाधिकारियों से मांगे गए सुझाव, मुख्यसचिव ने अधिकारियों को इन बातों के लिए किया आश्वस्त -*
जिलाधिकारियों से मांगे गए सुझाव, मुख्यसचिव ने अधिकारियों को इन बातों के लिए किया आश्वस्त