थौलधार विकासखंड की आवाज उठाने के लिए एक मजबूत संगठन बनाने की तैयारी की जा रही है..खास बात ये है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जोत सिंह बिष्ट के प्रयासों से शुरू हुई ये पहल रंग लाती भी दिखाई दे रही है.. रविवार को देहरादून में मजबूत संगठन की परिकल्पना के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया..मोथोरावाला स्थिति श्रेष्ठ वेडिंग प्वाइंट में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। गैर राजनीतिक संगठन बनाने का ये प्रयास थौलधार को विकास के रास्ते में आगे ले जाने से जुड़ा है।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एमसी बधानी कर रहे थे, जबकि मंच के संचालन का काम राम लाल खंडूरी और हिम्मत सिंह बिष्ट को दिया गया था। बैठक में संगठन के ढांचे और इसकी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की गई, जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने अपने विचार रखे।
थौलधार विकासखंड के प्रवासियों को इस संगठन के जरिए क्षेत्र के विकास में अपने योगदान देने का मौका मिलेगा। दरअसल इस विकासखंड में ऐसी कई समस्याएं हैं जिनका लंबे समय से कोई निराकरण नहीं हुआ है.. लिहाजा यहां के विकास को लेकर राज्य सरकार के सम्मुख मजबूत पक्ष रखने का काम संगठन के माध्यम से करने का प्रयास होगा।
इस बैठक में थौलधार ब्लॉक की गुसाईं पट्टी, जुआ पट्टी, नगुण पट्टी और उदयपुर पट्टी के प्रवासी शामिल हुए।