मंत्री गणेश जोशी ने कर्मचारियों की ये मांग कैबिनेट में उठायी, एक हफ्ते में विभागीय संविदा में समायोजन पर निर्णय

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आश्वासन के बाद आखिरकार विभाग के मंत्री ने कैबिनेट में कर्मचारियों का यह मुद्दा लाने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल पिछले लंबे समय से कर्मचारी विभागीय संविदा में समायोजन के साथ ही सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस दिशा में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इन कर्मचारियों को इनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था जिस पर काम करते हुए कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के सातवें वेतनमान और संविदा समायोजन के मुद्दे को लाया गया है। खास बात यह है कि इस मामले पर विचार करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया गया है और अगले एक हफ्ते में इस मामले में फैसला लिया जाएगा।

हालांकि कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते समय शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस मुद्दे को जाहिर नहीं किया लेकिन खुद सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में सैनिक कल्याण विभाग में तैनात इन कर्मचारियों के सातवें वेतन मान के साथ ही इन्हें विभागीय संविदा पर रखे जाने के लिए विचार किया गया है और एक हफ्ते में इस पर फाइनल निर्णय कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY